खादी वस्त्रों को एच.एस.कोड आवंटित

Khadi gets separate unique HS code, export to get a boost
प्रश्न-नवंबर, 2019 में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा भारत के हस्ताक्षर खादी वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कौन-सा कोड जारी किया गया है?
(a) आई.एस.कोड
(b) जी.एस. कोड
(c) एच.एस. कोड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा भारत के हस्ताक्षर खादी वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अलग से एच.एस. कोड जारी किया गया है।
  • खादी निर्यात में अपने उत्पादों को वर्गीकृत करने के लिए यह कोड जारी किया गया है, जिससे खादी निर्यात के क्षेत्र में एक नया अध्याय खुलेगा।
  • खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अनुसार, इससे पहले खादी का अपना अनन्य एच.एस. कोड नहीं था जिससे इसका निर्यात सामान्य वस्त्रों की भांति होता था।
  • वाणिज्य मंत्रालय ने खादी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 2006 में KVIC को निर्यात प्रोत्साहन परिषद का दर्जा दिया था। हालांकि अलग-अलग एच.एस. कोड के अभाव में खादी उत्पादों का निर्यात वर्गीकृत करना और गणना करना मुश्किल था।
  • एच.एस. कोड
  • हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड छः अंकों का पहचान कोड है, जिसे WCO (World Customs Organisation) द्वारा विकसित किया गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के नामकरण हेतु प्रयुक्त होता है।
  • कस्टम अधिकारी किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा में प्रवेश करने या पार करने वाली प्रत्येक वस्तु को क्लीयर करने के लिए एच.एस. कोड का उपयोग करते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/khadi-gets-separate-hs-code-119110601442_1.html

https://indianexpress.com/article/explained/explained-khadi-gets-hs-code-but-what-does-that-mean-6113268/