क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सम्मेलन, 2019

Regional Maritime Safety Conference 2019

प्रश्न-19-20 फरवरी, 2019 के मध्य ‘क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सम्मेलन’ कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) विशाखापत्तनम
(c) मुंबई
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 फरवरी, 2019 के मध्य भारत द्वारा पहली बार ‘क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सम्मेलन’ (Regional Maritime Safety Conference), 2019 मुंबई में आयोजित हुआ।
  • यह दो दिवसीय सम्मेलन-“Maritime Safety Assurance in the India-ASEAN Sub-region” पर केंद्रित था।
  • यह सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित हुआ।
  • उद्देश्य-भारत-आसियान उप क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने, तटों की सुरक्षा और समुद्री मार्गों पर व्यापार को बढ़ावा देने से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करना।
  • इसका आयोजन राष्ट्रीय समुद्री फाउंडेशन (NMF) द्वारा नौवहन और विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1565194
http://www.pib.gov.in/MediaInvitationDetail.aspx?InvitationID=154262
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/maiden-regional-maritime-safety-conference-to-focus-on-security-trade-119021601187_1.html
http://www.uniindia.com/gadkari-to-launch-new-policy-during-regional-maritime-safety-conference-in-mumbai-tuesday/india/news/1503521.html