क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (संशोधन) विधेयक-2014

प्रश्न-संसद द्वारा पारित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (संशोधन) विधेयक-2014 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की अधिकृत पूंजी को बढ़ाकर कर दिया गया है-
(a)2 हजार करोड़ रुपये
(b)3 हजार करोड़ रुपये
(c)4 हजार करोड़ रुपये
(d)5 हजार करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (संशोधन) विधेयक-2014 को राज्यसभा ने 28 अप्रैल, 2015 को पारित किया।
  • लोकसभा ने इस विधेयक को 22 दिसंबर, 2014 को पारित किया था।
  • उल्लेखनीय है कि इस विधेयक के द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम-1976 में संशोधन किया गया है।
  • इस संशोधन का उद्देश्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सशक्त बनाना और उनके वित्तीय समावेशन को प्रगाढ़ करना है।
  • उल्लेखनीय है कि इस विधेयक में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की अधिकृत पूंजी को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 हजार करोड़ रुपये कर दी गई है।
  • अधिकृत पूंजी 1 करोड़ रुपये से कम नहीं होगी।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 50% अंशधारिता केंद्र सरकार की 15% संबंधित राज्य सरकार की और 35% प्रयोजक बैंक की होगी।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को अन्य स्रोतों से भी पूंजी जुटाने की अनुमति होगी तथा ऐसी परिस्थिति में केंद्र सरकार एवं प्रायोजक बैंक की अंशधारिता 51% से कम नहीं होगी।
  • यदि क्षेत्र ग्रामीण बैंक में संबंधित राज्य सरकार की अंशधारिता 15% से कम होगी तो केंद्र सरकार उस राज्य सरकार से परामर्श करेगी।
  • केंद्र सरकार अधिसूचना द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अपनी अंश धारिता घटा-बढ़ा सकती है।
  • केंद्र सरकार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में संबंधित राज्य सरकार एवं प्रायोजक बैंक से परामर्श करके उनकी अंशधारिता घटा-बढ़ा सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ndtv.com/india-news/parliament-passes-amendment-to-regional-rural-banks-bill-758927
http://www.prsindia.org/uploads/media/Rural%20Banks/Regional%20rural%20banks,%202014.pdf
http://m.rajasthanpatrika.patrika.com/story/business/private-participation-in-rural-banks-open-977767.html