क्षुद्रग्रह इटोकावा से प्राप्त किए गए नमूनों में मिला पानी

Water Found in Tiny Dust Particles from Asteroid Itokawa
प्रश्न-छुद्रग्रह इटोकावा पर भेजे गए अंतरिक्ष मिशन हेयाबुसा का संबंध किस देश से है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) रूस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • वैज्ञानिकों ने क्षुद्रग्रह इटोकावा से प्राप्त किए गए नमूनों में पानी की उपस्थिति की खोज की है।
  • यह जानकारी 1 मई, 2019 को एक शोध-पत्र साइंस एडवांसेज (Science Advances) में प्रकाशित हुई थी।
  • इटोकावा के नमूनों पर पानी की खोज जापानी अंतरिक्ष जांच मिशन हायाबुसा से प्राप्त नमूनों की जांच के आधार पर हुई है।
  • ज्ञातव्य हो कि जापान द्वारा वर्ष 2003 में हायाबुसा (Hayabusa) नाम का एक रोबोटिक अंतरिक्ष यान क्षुद्र ग्रह इटोकावा पर इसके नमूनों को एकत्रित करने हेतु भेजा गया था।
  • इटोकावा पृथ्वी के निकट स्थित क्षुद्रग्रह (Asteroid) है।
  • यह खोज एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ता जीलियांग जिन के साथ भारतीय मूल के ब्रह्मांड विज्ञानी मैत्रेयी बोस के संयुक्त अध्ययन के परिणामस्वरूप हुई है।
  • इटोकावा एक 1800 फीट लंबा और 700 से 1000 फीट चौड़ा मूंगफली जैसे आकार का एक-टाइप क्षुद्रग्रह है।
  • इटोकावा से प्राप्त ये नमूने वैज्ञानिक को तब प्राप्त हुए जब जापानी अंतरिक्ष एजेंसी (Japan Aerospace Exploration Agency-JAXA), 2010   में सकुशल हायाबुसा मिशन के अंतरिक्ष कैपसूल को पृथ्वी पर वापस उतारने में सफल रही थी।
  • क्षुद्रग्रह इटोकावा लगभग 18 महीने में पृथ्वी-सूर्य की दूरी के 1.3 गुने दूरी से सूर्य के चक्कर लगाता है।
  • इटोकावा के जिस भाग से ये नमूने प्राप्त किए गए थे, वह एक चिकना तथा धूलदार क्षेत्र है जिसे मूसस सागर (Muses Sea) के नाम से जाना जाता है।
  • शोधकर्ताओं ने इन नमूनों में से दो कणों की जांच की थी, जिसमें उन्हें पाइरॉक्सिन (Pyroxene) नामक पदार्थ प्राप्त हुआ है, जिसके क्रिस्टलीय रूप से पानी प्राप्त होता है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sciencedaily.com/releases/2019/05/190501141056.htm

http:// https://www.space.com/water-found-in-asteroid-itokawa-samples.html

http:// https://edition.cnn.com/2019/05/01/world/asteroid-itokawa-samples-water-scn/index.html