क्षयरोग (टीबी) उन्मूलन हेतु विश्व बैंक से करार

US$ 400 million World Bank Loan to Help Treat and Eliminate Tuberculosis in India
प्रश्न-हाल ही में भारत ने क्षयरोग (TB) के इलाज व उसके उन्मूलन हेतु विश्व बैंक के साथ कितनी राशि का ऋण समझौता हस्ताक्षरित किया है?
(a) 400 मिलियन डॉलर
(b) 300 मिलियन डॉलर
(c) 200 मिलियन डॉलर
(d) 100 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 27 जून, 2019 को भारत ने क्षयरोग (TB) के इलाज और उसके उन्मूलन हेतु विश्व बैंक के साथ 400 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया।
  • ध्यातव्य है कि भारत में प्रतिवर्ष TB से लगभग 5 लाख लोगों की मौत होती है।
  • विश्व बैंक समर्थित कार्यक्रम के तहत देश के नौ राज्यों को कवर किया जाएगा।
  • लक्ष्य
  • टीबी उन्मूलन के विश्व बैंक के कार्यक्रम से भारत सरकार की वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है।
  • इस कार्यक्रम से औषधि प्रतिरोधी टीबी के बेहतर निदान और प्रबंधन में मदद मिलेगी तथा देश में टीबी की जांच और उपचार में जुटे सार्वजनिक संस्थानों की क्षमता बढ़ेगी।
  • टीबी नियंत्रण में भारत और विश्व बैंक
  • वर्ष 1998 से बैंक की सहायता से जनजातीय परिवारों, एचआईवी रोगियों और बच्चों सहित गरीब तथा उच्च जोखिम वाले समूहों के लिए सीधे जांच उपचार और सेवाओं को बढ़ाने, निदान और गुणवत्तापरक टीबी देखभाल के लिए व्यापक पहुंच और बहु-औषधि प्रतिरोधी टीबी सेवाएं शुरू करने में योगदान दिया गया है।
  • ऋण की शर्त
  • विश्व बैंक से 400 मिलियन डॉलर के ऋण की परिपक्वता 19 वर्ष की है, जिसमें 5 वर्ष की छूट अवधि शामिल है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/06/27/tuberculosis-india-world-bank-loan