क्षमता निर्माण कार्यशाला का सह-आयोजन

प्रश्न-इंडियन कोस्ट गार्ड की 12वीं रिकैप आईएससी क्षमता निर्माण कार्यशाला का सह-आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कलकत्ता
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 जून, 2019 के मध्य इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) की 12वीं आरईसीएएपी आईएससी क्षमता निर्माण कार्यशाला का सह-आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • यहां आरईसीएएपी आईएससी का अर्थ ‘रीजनल कोऑपरेशन एग्रीमेंट ऑन कम्बैटिंग पाइरेशी एंड आर्मड राबरी अगेन्स शिप इन एशिया इंफॉर्मेशन शेयरिंग सेंटर’ है।
  • गौरतलब है कि आरईसीएएपी का पहला समझौता है, जो एशिया के समुद्रों में डकैती एवं चोरी जैसी समस्या से निपटने के लिए किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान में आरईसीएएपी के कुल 20 सदस्य देश हैं।
  • इस समझौते के तहत इस सह-आयोजन के तीन मुख्य स्तंभ हैं, जिसमें क्षमता निर्माण, सूचना का प्रसार तथा म्यूचुअल लीगल असिस्टेंट शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1574950