क्वाड देशों का पहला आतंकरोधी संयुक्त अभ्यास

Quad' to Hold First Joint Exercise
प्रश्न-21-22 नवंबर, 2019 के मध्य क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) देशों का पहला आतंकरोधी संयुक्त अभ्यास सीटी-टीटीएक्स का आयोजन कहां किया गया?
(a) न्यूयॉर्क
(b) नई दिल्ली
(c) क्योटो
(d) मेलबर्न
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 21-22 नवंबर, 2019 के मध्य क्वाड देशों का पहला आतंकरोधी संयुक्त अभ्यास नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • क्वाड देशों में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
  • इस संयुक्त अभ्यास का नाम सीटी-टीटीएक्स (CT-TTX-Counter-Terrorism table-top exercise) है।
  • इस अभ्यास की मेजबानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित नए आतंकी खतरों के मद्देनजर आतंकरोधी प्रतिक्रिया तंत्र का मूल्यांकन कर उसकी पुष्टि करना था।
  • इस अभ्यास के माध्यम से सदस्य देशों को आतंकवाद से निपटने के सर्वश्रेष्ठ तौर-तरीकों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
  • उल्लेखनीय है कि-क्वाड का गठन चीन के साथ भू-रणनीतिक चिंताओं के मद्देनजर किया गया है।
  • जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे द्वारा वर्ष 2007 में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा भारत के परामर्श से ‘क्वाड’ की शुरुआत की गई थी।
  • वर्ष 2017 में इस अनौपचारिक समूह को एशिया में चीन के आक्रामक रुख को संतुलित करने हेतु पुनर्जीवित किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thewire.in/security/quad-first-joint-exercise-counter-terrorism-delhi

https://www.newindianexpress.com/nation/2019/nov/20/india-to-host-first-counter-terrorism-exercise-for-quad-nations-this-week-2064315.html