क्रैग ब्रैथवेट का गेंदबाजी एक्शन वैध, ICC की हरी झंडी

प्रश्न-हाल ही में गेंदबाज क्रैग ब्रैथवेट की गेंदबाजी एक्शन को ICC ने वैध करार दिया है। वह किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(a) इंग्लैंड
(b) द. अफ्रीका
(c) वेस्टइंडीज
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर, 2019 को वेस्टइंडीज के ओपनर और पार्ट टाइम स्पिनर क्रैग ब्रैथवेट के गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से हरी झंडी मिल गई।
  • जांच के दौरान उनका गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया, जिसके बाद ICC ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी।
  • वेस्टइंडीज के ब्रैथवेट ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 58 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 19 विकेट (टेस्ट-18 और वनडे-1) लिए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27741004/kraigg-brathwaite-cleared-bowl-international-cricket