क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण द्वारा मदुरा माइक्रो फाइनेंस का अधिग्रहण

प्रश्न-माइक्रोफाइनेंस संस्था ‘क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण’ द्वारा मदुरा माइक्रो फाइनेंस’ का अधिग्रहण कितनी राशि में किए जाने की घोषणा की गई है?
(a) 650 करोड़ रुपये
(b) 400 करोड़ रुपये
(c) 300 करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 नवंबर, 2019 को माइक्रोफाइनेंस संस्था ‘क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण’ द्वारा ‘मदुरा माइक्रो फाइनेंस’ की दो चरणों में 876 करोड़ रुपये की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहीत करने की घोषणा की गई।
  • क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CAGL) का मुख्यालय बंगलुरू जबकि ‘मदुरा माइक्रोफाइनेंस लि.’ का चेन्नई में मुख्यालय है।
  • प्रथम चरण में ‘CAGL’, मदुरा माइक्रोफाइनेंस (MMFL) की 76.2 प्रतिशत हिस्सेदारी को 666.4 करोड़ रुपये (नगद) में खरीदेगी।
  • जबकि दूसरे चरण में ‘MMFL’ को स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत CAGL में विलय कर दिया जाएगा।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/creditaccess-grameen-to-acquire-madura-micro-finance-for-rs-876-crore-119112700904_1.html