क्रू ड्रैगन कैप्सूल

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी निजी कंपनी स्पेस-X (Space-X) द्वारा मानव रहित क्रू ड्रैगन कैप्सूल, निम्नलिखित में से किस स्थान पर भेजा गया?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र
(d) भूस्थिर कक्षा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2019 को अमेरिका की प्रमुख रॉकेट तथा विमान निर्माता कंपनी स्पेस-X (Space-X) द्वारा एक मानव रहित क्रू ड्रैगन कैप्सूल का प्रक्षेपण किया गया।
  • 4.9 मीटर लंबे क्रू ड्रैगन कैप्सूल (Gew Dragon Capsule) को स्पेस-X के बहुचर्चित रॉकेट फाल्कन-9 (Falcon-9) के द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना किया गया।
  • क्रू ड्रैगन कैप्सूल मानव युक्त अंतरिक्ष यात्रा (Manned Space Travel) हेतु डिजाइन (Design) किया गया है, जिसकी यह प्रथम परीक्षण उड़ान है।
  • क्रू ड्रैगन कैप्सूल की इस परीक्षण उड़ान, जिसे नासा (NASA) ने डेमो-1 (Demo-1) नाम दिया है, के साथ एक डमी अंतरिक्ष यात्री ‘रिप्ले’ (Repley) भी ले जाया गया है।
  • ‘रिप्ले’ एक सेन्सर (Sensor) युक्त अंतरिक्ष यात्री सदृश पुतला (Dummy) है जो इंजीनियरों तथा वैज्ञानिकों को कैप्सूल के अंदर की, उड़ान के दौरान उत्पन्न होने वाली, दशाओं की सूचना उपलब्ध कराएगा।
  • यह क्रू ड्रेगन कैप्सूल 8 मार्च को अटलांटिक महासागर में पैराशूट के सहारे उतरा।

लेखक – राजेश त्रिपाठी   

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.spacex.com/webcast

https://www.theguardian.com/science/2019/mar/08/spacex-crew-dragon-demo-capsule-undocks-iss-earth