क्रिस गेल

प्रश्न-11 अगस्त, 2019 को किस कैरिबियाई क्रिकेटर ने 300 इंटरनेशनल वनडे मैच खेलने की उपलब्धि प्राप्त की?
(a) निकोलसपूरन
(b) जेसन होल्डर
(c) कार्लोस ब्रैथवेट
(d) क्रिस गेल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त, 2019 को क्रिस गेल भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (तीन मैचों की शृंखला) में उतरने के साथ ही 300 वनडे मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी (कैरिबियाई) बन गये।
  • भारत के खिलाफ ही सितंबर, 1999 में टोरंटो (कनाडा) में वनडे कॅरियर शुरू करने वाले गेल ने दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • साथ ही गेल वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये।
  • गेल ने 301 मैचों की 293 पारियों में 10480 रन (अगस्त, 2019 तक) बनाए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/westindies/content/player/51880.html
https://www.cricbuzz.com/profiles/247/chris-gayle
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/india-vs-west-indies-chris-gayle-300-one-day-internationals-brian-lara-record-1579816-2019-08-11