‘क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज’ पुस्तक का अनावरण

aashish ray new book released
प्रश्न-29 मई, 2019 को लंदन में ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज’ पुस्तक का अनावरण किया गया। इसके लेखक कौन हैं?
(a) विकास स्वरूप
(b) सुनील गावस्कर
(c) विक्रम सेठ
(d) आशीष रे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 मई, 2019 को अनुभवी ब्रॉडकास्टर और लेखक आशीष रे द्वारा भारतीय परिप्रेक्ष्य से विश्व कप के इतिहास पर लिखित पुस्तक ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप : द इंडियन चैलेंज’ का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन द्वारा औपचारिक रूप से अनावरण किया गया।
  • अनावरण कार्यक्रम यू.के. स्थित इंडिया बिजनेस ग्रुप के वार्षिक शिखर सम्मेलन में लंदन में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में हुआ।
  • ब्लूमसबरी द्वारा प्रकाशित पुस्तक पाठकों को भारत की सुंदर यात्रा के माध्यम से विश्व कप के इतिहास से रूबरू कराती है, जब से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में 1975 में आयोजित 60 ओवर विश्व कप जीता था।
  • यह पुस्तक वर्ष 1975 से 2015 तक के सभी टूर्नामेंटों की समीक्षा करती है और इंग्लैंड और वेल्स में चल रहे विश्व कप, 2019 का भी पूर्वावलोकन कराती है।
  • पुस्तक में 44 वर्ष पहले विश्व कप के उद्घाटन के बाद से भारत के सभी मैच और प्रत्येक सेमीफाइनल और फाइनल दर्ज किए गए हैं, चाहे भारत उनमें शामिल हो या नहीं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsd.in/ashish-ray-pens-down-india-s-journey-in-wcs-in-new-book/

https://www.business-standard.com/article/news-ians/ashish-ray-pens-down-india-s-journey-in-wcs-in-new-book-119060200115_1.html