क्रिकेट के सभी प्रारूपों से भारतीय क्रिकेटर का संन्यास

प्रश्न-4 दिसंबर, 2018 को किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी?
(a) गौतम गंभीर
(b) मोहम्मद शमी
(c) युवराज सिंह
(d) उमेश यादव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। (4 दिसंबर, 2018)
  • 37 वर्षीय गंभीर ने 1999-2000 में अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर की थी।
  • रणजी ट्रॉफी, 2018-19 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आंध्र प्रदेश के विरुद्ध खेला जाने वाला मैच उनका अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच होगा।
  • दिल्ली के कप्तान रहे गंभीर का प्रथम श्रेणी मैच का उच्चतम स्कोर नाबाद 233 रन है।
  • गंभीर का अंतरराष्ट्रीय कैरियर एक नजर में-
  • अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच-58, कुल रन-4154, उच्चतम स्कोर-206 रन, औसत-41.95, शतक-9
  • अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच-147, कुल रन-5238 उच्चतम स्कोर-150 रन नाबाद, औसत-39.68, शतक-11
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच-37 कुल रन-932, उच्चतम स्कोर-75, औसत-27.41 अर्द्धशतक-7

[लेखक-बृजेश रावत ]

संबंधित लिंक…
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/25450642/gautam-gambhir-retire-all-cricket
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/28763.html