क्रिकेटर मिशेल जॉनसन को MCC की मानद आजीवन सदस्यता

प्रश्न-18 अगस्त, 2019 को क्रिकेटर मिशेल जॉनसन को लॉर्ड्स पर MCC की मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की गई। जॉनसन किस देश से संबंधित हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) द. अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC), लंदन का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है।
  • क्लब ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मध्य समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह घोषणा की।
  • जॉनसन ने वर्ष 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और एक दशक तक खेलने के बाद वर्ष 2015 में उन्होंने संन्यास ले लिया था।
  • जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट, 153 वनडे में 239 विकेट और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 38 विकेट लिए हैं।
  • जॉनसन ऑस्ट्रेलिया की वर्ष 2007 और 2015 की विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य भी थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thestatesman.com/sports/former-australia-pacer-mitchell-johnson-elected-mcc-honorary-life-member-1502789908.html
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/ashes-2019/mitchell-johnson-elected-mcc-honorary-life-member/articleshow/70734015.cms
https://www.aninews.in/news/sports/cricket/mitchell-johnson-elected-as-mcc-honorary-life-member20190818212616/