क्यूआरएसएएम मिसाइल का सफल परीक्षण

The Defence Research and Development Organisation (DRDO) successfully test fired indigenously developed Quick Reaction Surface to Air Missiles (QRSAM) from ITR Chandipur, Odisha on February 26, 2019.

प्रश्न-26 फरवरी, 2019 को डीआरडीओ ने क्यूआरएसएएम (QRSAM) मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मार करती है-
(a) सतह से हवा
(b) सतह से सतह
(c) हवा से सतह
(d) हवा से हवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेश निर्मित क्यूआरएसएएम (QRSAM : Quick Reach Surface – to – Air Missile) क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यह सतह से हवा में मार करती है।
  • यह परीक्षण ओडिशा तट पर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) चांदीपुर से किया गया।
  • ऐसी दो मिसाइलों का परीक्षण भिन्न परिस्थितियों में किया गया और दोनों सफल रहे।
  • इस दौरान मिसाइल के रडार, इलेक्ट्रोऑप्टिक प्रणालियों, टेलीमेट्री आदि के परीक्षण पैमाने पर सटीक उतरे।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566372