कौशल साथी युवा सम्मेलन

प्रश्न-25 फरवरी, 2019 को कौशल साथी युवा सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) बहनपुर
(b) कटक
(c) संबलपुर
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित नुआ ओडिशा, धर्मपद संवाद- कौशल साथी युवा सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • कौशल साथी युवा सम्मेलन से राज्य के 30 जिलों के सभी ब्लॉक और शहरी स्थानीय निकायों को आच्छादित (cover) करने वाले 427 स्थानों पर 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों को परामर्श प्रदान किया गया।
  • पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन ओडिशा में 427 स्थानों पर किया गया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में कौशल विकास के विषय में जन अभियान संचालित करना और देश में उपलब्ध विभिन्न कौशल विकास अवसरों का अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना है।
  • कौशल साथी पहल के तहत ओडिशा में 1 लाख से अधिक और देश भर में विगत तीन महीने में 10 लाख से अधिक युवाओं को परामर्श प्रदान किया गया है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=15664a