कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्रियों के उप-समूह की निर्णायक बैठक

Skills development sub-group of the crucial meeting of chief ministers

प्रश्न-नीति आयोग द्वारा गठित कौशल विकास के लिए मुख्य मंत्रियों के उप-समूह के संयोजक कौन हैं?
(a) प्रकाश सिंह बादल
(b) नितीश कुमार
(c) वशुंधरा राजे
(d) नवीन पटनायक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 अगस्त, 2015 को नीति आयोग में कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्रियों के उप-समूह की निर्णायक बैठक संपन्न हुई।
  • बैठक की अध्यक्षता उप-समूह के अध्यक्ष एवं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने की।
  • उल्लेखनीय है कि कौशल विकास पर ‘मुख्यमंत्रियों के उप-समूह के गठन का निर्णय 8 फरवरी, 2015 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक में किया गया था।
  • उप-समूह में असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, पुडुचेरी, तमिलनाडु और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री सदस्य हैं।
  • बैठक में विकेंद्रीकृत तरीके से राज्य स्तर पर कौशल विकास की चुनौतियों का सामना करने के लिए राज्य कौशल विकास अभियानों को मजबूत बनाने और उन्हें अधिकार संपन्न करने पर चर्चा की गई।
  • साथ ही महिलाओं और अन्य सामाजिक आर्थिक समूहों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी जोर दिया गया।
  • उप-समूह ने इस आवश्यकता को रेखांकित किया है कि प्रशिक्षकों के अभाव को दूर करने के लिए उद्योगों और भारतीय प्रौद्य़ोगिकी संस्थानों, भारतीय प्रबंध संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों जैसे राष्ट्रस्तरीय संस्थानों का सहयोग लिया जाए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39593
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126315
http://www.uniindia.com/cms-lays-emphasis-on-decentralization-of-skill-development-mission/business-economy/news/176988.html
http://www.orissadiary.com/CurrentNews.asp?id=61203

One thought on “कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्रियों के उप-समूह की निर्णायक बैठक”

Comments are closed.