कोल्हापुरी चप्पलों को जीआई टैग मिला

kolhapuri gets GI tag
प्रश्न-निम्नलिखित में से किस उत्पाद को सर्वप्रथम भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्राप्त हुआ?
(a) बनारसी साड़ी
(b) नागपुर का संतरा
(c) कश्मीरी पश्मीना
(d) दार्जिलिंग की चाय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 जून, 2019 को पेटेंट्स, डिजाइंस और ट्रेडमार्क्स के महानिदेशक द्वारा कोल्हापुरी चप्पल को जीआई (भौगोलिक संकेतक) टैग प्रदान किया गया।
  • कोल्हापुरी चप्पलों की उत्पत्ति कोल्हापुर से हुई थी। बाद में इन चप्पलों का उत्पादन कई जगह होने लगा लेकिन महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में बने चप्पलों के लिए यह टैग दिया गया।
  • महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सोलापुर, संगली और सतारा तथा कर्नाटक राज्य के धारवाड़, बागलकोट, बीजापुर और बेलगाम क्षेत्रों को जीआई टैग प्राप्त हुआ है।
  • उक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त निर्मित कोल्हापुरी चप्पलों को कोल्हापुरी चप्पल नहीं माना जाएगा। जीआई टैग की प्राप्ति के पश्चात इन चप्पलों को देश-विदेश में बेचने में आसानी होगी।
  • वर्ष 2009 में संत रोहीदास लेदर इंडस्ट्रीज और चर्मकार डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ऑफ महाराष्ट्र (LIDCOM)  तथा लेदर इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ कर्नाटका (LIDKAL) के द्वारा कोल्हापुरी चप्पलों के लिए जीआई टैग की मांग की गई थी।
  • कोल्हापुरी चप्पलों का इतिहास 1000 वर्ष पुराना है। छत्रपति शाहू ही महाराज ने इन चप्पलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कोल्हापुर में 29 ट्रेनिंग सेंटर खुलवाए थे।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में सर्वप्रथम दार्जिलिंग चाय को जीआई टैग प्राप्त हुआ था, तब से लेकर 300 से अधिक उत्पादों को यह टैग मिल चुका है।
  • भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग
  • यह टैग ऐसे उत्पादों को दिया जाता है, जिनका एक विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र  से संबंध होता है और इन उत्पादों की विशिष्टता मूल क्षेत्र के कारण होती है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीआई टैग को पेरिस कन्वेंशन के अंतर्गत बौद्धिक संपदा अधिकारों के घटक के रूप में शामिल किया गया है जिसका विनिमयन विश्व व्यापार संगठन द्वारा किया जाता है।
  • वर्ष 1999 में भारतीय संसद द्वारा अधिनियमित ‘जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स’ रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्सन एक्ट के अंतर्गत जीआई टैग को वर्ष 2003 से लागू किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://timesofindia.indiatimes.com/city/kolhapur/kolhapuri-chappal-gets-gi-tag-after-decade-long-wait/articleshow/69885776.cms

http://www.newindianexpress.com/cities/bengaluru/2019/jun/19/namma-kolhapuri-chappal-gets-gi-boost-1992139.html