कोल्ड स्प्रे स्मार्ट लैब की स्थापना

Chennai: General Electric (GE) India Technology Centre CEO Alok Nanda, GE Aviation, US General Manager (Advanced Services Technologies) Steve Pisani and IIT Madras Director Bhaskar Ramamurthi at the inauguration of 'Cold Spray' SMART (Surface Modification and Additive Research Technologies) Laboratory established in collaboration with IIT- Madras, in Chennai on April 5, 2019.

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ‘कोल्ड स्प्रे’ स्मार्ट (SMART) लैब की स्थापना की गई?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी गुवाहाटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • आईआईटी मद्रास ने जनरल इलेक्ट्रिक के सहयोग से भारत की पहली ‘कोल्ड स्प्रे’ स्मार्ट लैब की स्थापना की। जिसका पूरा नाम स्मार्ट (SMART: Surface Modification and Additive Reserch Technologies) है।
  • इस प्रयोगशाला को जापानी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। यह विमान इंजन घटकों के लिये उन्नत सेवा प्रौद्योगिकी विकसित करेगा।
  • भारत में किसी भी शैक्षणिक संस्थान में स्थापित होने वाला अपनी तरह का यह पहला हाई-प्रेशर कोल्ड स्प्रे लैब है जिसका उद्घाटन 5 अप्रैल, 2019 को किया गया।
  • इस परियोजना को भारत सरकार के ‘उच्चतर अविष्कार योजना’ के तहत वित्त पोषित किया गया है। जिसका उद्देश्य शिक्षा और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • जनरल इलेक्ट्रिक और आई आई टी मद्रास एक दशक से कई तकनीकी पर साथ काम कर रहे है। यह परियोजना मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और उन्नत विनिर्माण को भी बढ़ावा दे रही है।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ians/india-s-first-cold-spray-smart-lab-launched-119040500912_1.html