कोल्ड प्लाज्मा द्वारा हवा में फैले वायरस को निष्क्रिय करने में सफलता मिली

Scientists use cold plasma to kill 99.9 per cent of airborne viruses
प्रश्न-हाल ही में किए गए वैज्ञानिक अनुसंधानों के अनुसार कोल्ड प्लाज्मा द्वारा हवा में उपस्थित कितने प्रतिशत वायरस को निष्क्रिय किया जा सकता है?
(a) 77.8%
(b) 90.9%
(c) 69.5%
(d) 99.9%
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 9 अप्रैल, 2019 को वैज्ञानिकों ने कोल्ड प्लाज्मा की सहायता से हवा में फैले वायरस को निष्क्रिय करने में सफलता हासिल की है।
  • अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अनुसंधान के परिणामस्वरूप यह बात सामने आई है।
  • उच्च ऊर्जा युक्त आवेशित हवा के अणुओं को कोल्ड प्लाज्मा कहते हैं।
  • कोल्ड प्लाज्मा जिसे नॉन थर्मल प्लाज्मा (Non-Thermal Plasma) भी कहते हैं। स्पार्क या इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज के आस-पास के क्षेत्र में वायु के अणुओं के आवेशित हो जाने के कारण बनता है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार कोल्ड प्लाज्मा द्वारा वायु में उपस्थित 99.9% वायरस को निष्क्रिय किया जा सकता है।
  • इसके द्वारा वायरस को निष्क्रिय करने में समय भी बहुत कम लगता है। यह कुछ सेकंड के भीतर ही कार्य कर सकता है।
  • वैज्ञानिकों ने यह संभावना व्यक्त की है कि कोल्ड प्लाज्मा तकनीक, अस्पतालों एवं ऐसी जगहों पर जहां स्वच्छ वायु की आवश्यकता बहुत अधिक होती है, बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है।
  • कोल्ड प्लाज्मा की इस व्यवस्था का उपयोग करने से ऑपरेशन थियेटर में सर्जिकल मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, ऐसा वैज्ञानिकों का मानना है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theweek.in/news/health/2019/04/09/Scientists-use-cold-plasma-to-kill-99-9-per-cent-of-airborne-viruses.html

ttps://www.outlookindia.com/newsscroll/cold-plasma-can-kill-999-per-cent-of-airborne-viruses-study/1512121