कोलोग्ने मुक्केबाजी विश्व कप, 2019

Cologne Boxing World Cup 2019
प्रश्न-14 अप्रैल, 2019 को संपन्न कोलोग्ने मुक्केबाजी विश्व कप, 2019 में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक किस मुक्केबाज ने जीता?
(a) मैस्नाम मीना कुमारी देवी
(b) प्रवीण
(c) बासुमतारी पिब्लाओ
(d) साक्षी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9-14 अप्रैल के मध्य यूरोपियन मुक्केबाजी कन्फेडेरशन (EUBC) द्वारा आयोजित कोलोग्ने (Clogne) मुक्केबाजी विश्व कप, 2019 जर्मनी में संपन्न हुआ।
  • रूस ने चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • चीन कुल 4 पदक (2 स्वर्ण, एवं 2 कांस्य) प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा।
  • भारत ने 1 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 5 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
  • भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक मैस्नाम मीना कुमारी देवी ने 54 किग्रा. भार वर्ग में जीता।
  • अन्य भारतीय पदक विजेता इस प्रकार रहे-
  • रजत पदक

1. साक्षी (57 किग्रा. भार वर्ग)

2. बासुमतारी पिब्लाओ (64 किग्रा. भार वर्ग)

v  कांस्य पदक

1.  पिंकी रानी (51 किग्रा. भार वर्ग)

2. प्रवीण (60 किग्रा. भार वर्ग)

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.kreedon.com/cologne-boxing-world-cup-2019/

https://www.aiba.org/rankings-2/h

http:// http://www.eubcboxing.org/competition/chemistry-colonia-worldcup-of-olympic-boxing-2019/

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/cologne-boxing-world-cup-meena-kumari-clinches-gold-as-indian-boxers-finish-with-5-medals/articleshow/68868469.cms