कोलकाता के नए शेरिफ

प्रश्न-8 जुलाई, 2019 को कौन कोलकाता के नए शेरिफ बने?
(a) मणिशकर मुखर्जी
(b) डॉ. संजय चटर्जी
(c) दीपक मुखर्जी
(d) डॉ. सुब्रत चटर्जी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 जुलाई, 2019 को प्रसिद्ध बंगाली लेखक मणि शंकर मुखर्जी कोलकाता के 245 वें शेरिफ बने।
  • निवर्तमान शेरिफ डॉ. संजय चटर्जी ने उन्हें कलकत्ता उच्च न्यायालय शेरिफ पद की शपथ दिलाई।
  • गौरतलब है कि कोलकाता के किसी विशिष्ट नागरिक को 1 वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किया जाता है।
  • ‘शेरिफ’ का कार्यालय कलकत्ता उच्च न्यायालय परिसर में होता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1975 में कोलकाता शहर के लिए ‘शेरिफ’ पद का निर्माण किया गया था।
  • जेम्स मैक्रेबी पहले ‘शेरिफ’ थे।
  • इस पद पर नियुक्त किए गए पहले भारतीय मनकजी रूस्तमजी थे जो वर्ष 1874 में इस पद पर नियुक्त हुए थे।
  • वर्ष 1875 में इस पद पर पहली बार राजा दिगंबर मित्तर के तौर पर किसी बंगाली को नियुक्त किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.asianage.com/metros/kolkata/090719/eminent-author-mani-sankar-becomes-sheriff-of-kolkata.html
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/kolkata/writer-manishankar-mukherjee-new-sheriff-of-kolkata/articleshow/70075805.cms
https://kolkatatoday.com/news/author-mani-shankar-mukherjee-takes-charge-as-new-sheriff-of-kolkata-at-calcutta-high-court/