कोर निवेश कंपनियों के लिए विनियामक और पर्यवेक्षी फ्रेमवर्क की समीक्षा हेतु कार्यसमूह का गठन

Reserve Bank of India Constitutes Working Group to Review Regulatory and Supervisory Framework for Core Investment Companies
प्रश्न-3 जुलाई, 2019 को आरबीआई ने कोर निवेश कंपनियों के लिए विनियामक और पर्यवेक्षी फ्रेमवर्क की समीक्षा करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक कार्यसमूह का गठन किया है?
(a) अमरजीत सिंह
(b) टी. रविशंकर
(c) तपन राय
(d) एच.के. जेना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने कोर निवेश कंपनियों के लिए विनियामक और पर्यवेक्षी फ्रेमवर्क की समीक्षा हेतु एक कार्यसमूह का गठन किया।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गैर-कार्यपालक अध्यक्ष तपन राय इस कार्यसमूह के अध्यक्ष होंगे।
  • यह समिति कोर निवेश कंपनियों (CIC) के वर्तमान विनियामक ढांचे के प्रत्येक घटक की पर्याप्तता, कार्यकुशलता और परिवर्तन का सुझाव देगी।
  • कार्यदल 31 अक्टूबर, 2019 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=39064

https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=47495