कोयले की आपूर्ति में पारदर्शिता व बेहतर समन्वय हेतु ‘प्रकाश’ ‘PRAKASH’ पोर्टल

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ,द्वारा विद्युत संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति में पारदर्शिता लाने व बेहतर समन्वयन के लिए कौन-सा पोर्टल लांच किया गया है?
(a) प्रकाश पोर्टल
(b) आकाश पोर्टल
(c) अभिलाष पोर्टल
(d) इनमें में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रियों आर.के. सिंह व प्रहलाद जोशी द्वारा संयुक्त रूप से ‘प्रकाश’ ‘PRAKASH’ (Power Rail Koyla Availability through supply Harmony) पोर्टल लांच किया गया।
  • पोर्टल का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच कोयले की आपूर्ति में पारदर्शिता व बेहतर समन्वय लाना है। इसमें विद्युत मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया, रेलवे और विद्युत उपयोग शामिल हैं।
  • विद्युत संयंत्रों में कोयला आपूर्ति शृंखला की मैंपिंग व निगरानी में मदद करने के लिए इस पोर्टल को डिजाइन किया गया है।
  • इसके साथ ही इस पोर्टल द्वारा एक ही मंच पर हितधारकों को निम्नलिखित मुख्य जानकारी उपलब्ध होंगी-
  • कोयला कंपनी प्रभावी विद्युत उत्पादन के लिए पॉवर स्टेशनों पर स्टॉक व कोयले की आवश्यकता को ट्रैक करने में सक्षम होगी।
  • भारती रेलवे साइडिंग में उपलब्ध कोयले और पॉवर स्टेशनों पर उपलब्ध स्टॉक के अनुसार रेक लगाने की योजना बनाएगी
  • पावर स्टेशन पाइप और रेक तक अपेक्षित को जानकर भविष्य के कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं।
  • ‘PRAKASH’ पोर्टल एनटीपीसी और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) और कोयला कंपनियों जैसे विभिन्न हितधारकों के डेटा स्रोतों द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह पोर्टल उपभोगकर्ता के अनुकूल जानकारी प्रस्तुत करने के लिए भारत के नक्शे पर दिखाए गए विवरण के साथ रिपोर्टों का चित्रमय प्रतिनिधित्व करता है।

लेखक-विमलेश पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1587115