कोपा अमेरिका कप, 2019

copa america 2019
प्रश्न-7 जुलाई, 2019 को संपन्न अंतरराष्ट्रीय पुरुष एसोसिएशन फुटबॉल चैंपियनशिप कोपा अमेरिका कप का खिताब किसने जीत लिया?
(a) ब्राजील
(b) पेरू
(c) अर्जेंटीना
(d) चिली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 जून से 7 जुलाई, 2019 के मध्य द. अमेरिकी फुटबॉल नियामक संस्था CONMEBOL द्वारा कोपा अमेरिका कप फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन ब्राजील में किया गया।
  • टूर्नामेंट का शुभंकर-जिजीटो (Zizito) था
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-ब्राजील (3-1 से) नौंवा खिताब
  • उपविजेता-पेरू
  • तीसरा स्थान-अर्जेंटीना
  • चतुर्थ स्थान-चिली
  • टूर्नामेंट में प्रदत्त पुरस्कार
  • सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP)-डेनी अल्वेस (ब्राजील)
  • शीर्ष गोलस्कोरर-एवरटन (ब्राजील), कुल 3 गोल
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर-एलिसन (ब्राजील)
  • फेयर प्ले ट्रॉफी-ब्राजील
  • दक्षिण अमेरिका के इस सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट में उरूग्वे का बोलबाला रहा है और उसने सर्वाधिक 15 बार यह टूर्नामेंट जीता है।
  • ब्राजील ने पांचवीं बार अपनी मेजबानी में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।
  • उपविजेता पेरू की टीम ने वर्ष 1939 में अपनी मेजबानी में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
  • इसके बाद उसने वर्ष 1975 में आखिरी बार यह खिताब जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.wikipedia.org/wiki/2019_Copa_Am%C3%A9rica

https://www.espn.in/football/copa-america/story/3825054/2019-copa-america-results-in-full

https://copaamerica.com/en/results/

https://copaamerica.com/en/news/Brazil-defeated-Peru-3-x-1-and-is-the-new-champion/

https://copaamerica.com/en/news/Paolo-Guerrero-is-now-one-of-the-top-five-goalscorers-in-the-tournament/