कोटक महिंद्रा बैंक पर जुर्माना

प्रश्न-हाल ही में निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(a) 2 करोड़ रुपये
(b) 3 करोड़ रुपये
(c) 4 करोड़ रुपये
(d) 5 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2019 को भारतीय रिवर्ज बैंक द्वारा निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
  • यह जुर्माना आरबीआई द्वारा विनिर्दिष्ट आदेश जिसमें प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग घटाने को कहा था, का अनुपालन न करने पर लगाया गया ।
  • गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक के अरबपति प्रमोटर के रूप में जाना जाने वाला महिंद्रा कोटक बैंक द्वारा 2014 से हिस्सेदारी में कमी के चलते विवाद बना हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=47254
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/rbi-imposes-rs-2-crore-penalty-on-kotak-mahindra-bank-119060800064_1.html