कोचीन हवाई अड्डा बना दुनिया का पहला पूर्णतः सौर संचालित हवाई अड्डा

Cochin airport made the world's first fully solar powered Airport

प्रश्न-अभी ही हाल में भारत के किस हवाई अड्डे की पूर्णतः सौर संचालित हवाई अड्डा बनाया गया?
(a) इंदिरा गांधी हवाई अड्डा
(b) कोचीन हवाई अड्डा
(c) सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डा
(d) बेंगलुरू हवाई अड्डा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2015 को केरल राज्य के मुख्यमंत्री ओमान चांडी (Oomman Chandy) ने कोचीन हवाई अड्डे के कार्गो परिसर के पास करीब 45 एकड़ जमीन पर 12 मेगावाट के सौर ऊर्जा उत्पादन ईकाई का शुभारंभ किया।
  • शुभारंभ के साथ ही कोचीन हवाई अड्डे के सौर ऊर्जा संयंत्र से प्रतिदिन 50 से 60 हजार यूनिट विद्युत का उत्पादन होगा।
  • इस विद्युत उत्पादन के पश्चात हवाई अड्डा पूर्णतः तकनीकी रूप से सौर ऊर्जा संयत्र द्वारा उत्पादित विद्युत पर निर्भर होगा।
  • यह घटना विमानन के इतिहास में एक नए अध्याय का प्रारंभ है। इसके साथ ही कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का सौर ऊर्जा चालित प्रथम हवाई अड्डा बन गया।
  • यह पीपीपी (PPP) मॉडल के तहत बनाया गया दुनिया का पहला पुर्णतः सौर संचालित हवाई अड्डा है।
  • इस संयंत्र के प्रथम चरण का प्रारंभ टर्मिनल ब्लाक की छत पर 100 KWp सौर पीवी की स्थापना से की गयी थी।
  • यह संयंत्र के कोलकाता के एम/एस विक्रम सोलर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया था।
  • यह संयंत्र स्काडा (SCADA) प्रणाली से लैस है, जिससे दूर राज क्षेत्रों की निगरानी की जा सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://cial.aero/Pressroom/newsdetails.aspx?news_id=360
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-08-18/news/65530542_1_pv-power-plant-cochin-international-airport-limited-solar-power
http://indianexpress.com/article/india/india-others/kochi-airport-becomes-worlds-first-to-operate-on-solar-power/
http://www.livemint.com/Politics/nYRV0SGkot3GIOvQrqhBXL/Worlds-first-solarrun-airport-in-Kochi.html