कोका-कोला आईसीसी का गैर-मादक पेय भागीदार

ICC confirms Coca-Cola as exclusive non-alcoholic beverage partner

प्रश्न-31 जनवरी, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और कोका-कोला के मध्य कितने वर्ष तक की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की गयी?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और कोका-कोला के मध्य 5 वर्षों के लिए वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की गयी।
  • आईसीसी ने कोका-कोला को अपना गैर-मादक पेय भागीदार (Non-alcoholic beverage Partners) बनाया है।
  • आईसीसी और कोका-कोला के मध्य यह साझेदारी वर्ष 2023 तक रहेगी।
  • पांच वर्षीय इस समझौते में विश्वभर में आयोजित सभी कार्यक्रमों यथा इंग्लैंड और वेल्स में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, 2019, 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आईसीसी पुरुष और महिला टी 20 विश्वकप, न्यूजीलैंड में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले आईसीसी महिला विश्वकप और वर्ष 2023 भारत में आयोजित होने वाले पुरुष क्रिकेट विश्वकप तथा वैश्विक टूर्नामेंटों में कोका-कोला गैर-मादक पेय भागीदार के रूप में शामिल होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.insidesport.co/icc-confirms-coca-cola-as-exclusive-non-alcoholic-beverage-partner/

https://www.thehindubusinessline.com/companies/coca-cola-enters-partnership-with-icc/article26137211.ece

http://www.sportspromedia.com/news/cricket-world-cup-coca-cola-icc-sponsor

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/advertising/icc-ropes-in-coca-cola-as-official-sponsor/articleshow/67774679.cms