कॉर्प एसएमई सुविधा

Corporation Bank launches loan scheme for MSME
प्रश्न-हाल ही में किस बैंक ने ‘कॉर्प एसएमई सुविधा की शुरुआत की?
(a) कॉर्पोरेशन बैंक
(b) बड़ौदा ग्रामीण बैंक
(c) आईआरडी ए
(d) आईडीबीआई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में कॉर्पोरेशन बैंक ने कॉर्प ‘एसएमई सुविधा’ योजना शुरू की है।
  • यह योजना सस्ती ब्याज दरों पर पंजीकृत एसएमई को ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
  • सेवा में सुधार और एसएमई क्षेत्र को सर्वोत्तम उत्पाद प्रदान करने के प्रयासों के एक भाग के रूप में उत्पाद को डिजाइन किया गया है।
  • कॉर्पोरेशन बैंक अति लघु, लघु और मध्यम उद्योगों को गति प्रदान करने के लिए सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों ‘मुद्रा’ और ‘स्टैण्ड अप इंडिया’ में सक्रिय रूप में भागीदारी कर रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘कॉर्प एसएमई सुविधा’ कॉर्पोरेशन बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकरी पी.बी. भारतीय द्वारा मंगलुरू में लांच किया गया।

राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/corporation-bank-launches-corp-sme-suvidha-for-msmes/article27235626.ece

https://yourstory.com/smbstory/corporation-bank-launches-corp-sme-suvidha-msmes

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/sectors/corporation-bank-launches-corp-sme-suvidha-for-msmes

https://www.moneycontrol.com/news/business/corporation-bank-launches-loan-scheme-for-msme-sector-4026151.html