कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कॉन्क्लेव, 2018

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कॉन्क्लेव, 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a) नोएडा
(b) ग्रेटर नोएडा
(c) लखनऊ
(d) कानपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कॉन्क्लेव, 2018 का आयोजन लखनऊ में किया गया।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया।
  • यह सम्मेलन प्रदेश में पहली बार आयोजित हुआ।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यू.पी.सी.एस. आर. वेब पोर्टल का भी उद्घाटन किया।
  • कॉर्पोरेट तथा अन्य व्यक्तियों की सुविधा हेतु प्रदेश में सी.एस. आर. परियोजनाओं के चयन एवं वित्त पोषण के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से यह पोर्टल विकसित किया गया है।
  • मुख्यमंत्री ने रेडिको खेतान के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ललित खेतान को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तदायित्व) के तहत 51 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
  • ज्ञातव्य है कि उद्योग जगत द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के माध्यम से अनेक सामाजिक कार्य कराए जाते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b97c7be-3834-4883-b251-62bc0af72573.pdf
https://indianexpress.com/article/cities/lucknow/lucknow-yogi-adityanath-asks-corporates-to-help-build-gyms-in-parks-upgrade-sanskrit-schools-5351498/