कॉर्पोरेट ऋण : टी. एन. मनोहरन कार्यबल की रिपोर्ट

RBI taskforce calls for participation of non-banks to develop secondary market for corporate loans
प्रश्न-भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कॉर्पोरेट ऋण के लिए द्वितीयक बाजार के विकास पर गठित कार्यबल के संबंध में निम्न तथ्यों पर विचार करें-
(i) छः सदस्यीय कार्यबल का गठन मार्च, 2018 में हुआ था।
(ii) केनरा बैंक के चेयरमैन टी.एन. मनोहरन इस कार्यबल के एक सदस्य हैं।
(iii) भारत में द्वितीयक कर्ज बाजार अभी काफी कुछ परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों को की जाने वाली बिक्री और बैंकों सहित कुछ अन्य वित्तीय कंपनियों को तदर्थ बिक्री करने तक सीमित है।
उपरोक्त कथनों में

(a) केवल कथन ‘एक’ सत्य है।
(b) कथन ‘एक’ एवं ‘दो’ दोनों ही सत्य हैं।
(c) केवल ‘तीन’ सत्य है।
(d) इनमें से कोई कथन सत्य नहीं है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 के अंत में रिजर्व बैंक द्वारा गठित एक कार्यबल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
  • कॉर्पोरेट कर्ज का द्वितीयक बाजार विकसित करने पर गठित इस छः सदस्यीय कार्यबल का गठन मई, 2019 में किया गया था।
  • इस कार्यबल के अध्यक्ष केनरा बैंक के चेयरमैन टी.एन. मनोहरन हैं।
  • ध्यातव्य है कि भारत में द्वितीयक कर्ज बाजार अभी काफी कुछ परिसंपक्ति पुनर्निर्माण कपनियों को की जाने वाली बिक्री और बैंकों सहित कुछ अन्य वित्तीय कंपनियों को तदर्थ बिक्री करने तक ही समिति है।
  • बाजार को मजबूत करने के लिए कोई औपचारिक तंत्र विकसित नहीं किया गया है, इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यबल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है।
  • रिपोर्ट में द्वितीयक बाजार विकसित करने के लिए म्यूचुअल फंड, बीमाकर्ता और पेंशन फंड जैसे गैर-बैंकों की भागीदारी को बढ़ाने को सुझाव दिया गया है।
  • कार्यबल ने अपने रिपोर्ट में केंद्रीय ऋण अनुबंध रजिस्ट्री  की स्थापना की भी सिफारिश की है।
  • कार्यबल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के सुझावों को मानने से पूर्व RBI ने 30 सितंबर तक इस पर जनता के सुझाव एवं टिप्पणियों को आमंत्रित किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rbi-taskforce-calls-for-participation-of-non-banks-to-develop-secondary-market-for-corporate-loans/article29324685.ece