कैंसर स्क्रीनिंग मेला

प्रश्न-हाल ही में मिजोरम में कैंसर स्क्रीनिंग मेला का आयोजन किया गया। इस मेले के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह मेला कोलासिब जिले में आयोजित हुआ।
(b) इस मेले का आयोजन स्वस्थ उत्तर-पूर्व योजना के तहत किया गया।
(c) यह मेला उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पर्यटन मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित किया गया था।
(d) मेले का विषय (Theme) ‘चलो मिजोरम, साथ में कैंसर को हराएं’ था।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में मिजोरम में कैंसर स्क्रीनिंग मेले का आयोजन कोलासिब जिले में स्थित दीकाकॉवन वाईएमए हॉल में किया गया।
  • इस मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, मिजोरम सरकार द्वारा पब्लिक फाउंडेशन ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से ‘स्वस्थ उत्तर-पूर्व’ योजना के तहत किया गया।
  • यह मेला उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया गया था।
  • इस मेले का विषय (theme) ‘चलो मिजोरम साथ में कैंसर को हराएं’ (Come on Mizoram! Together let’s beat Cancer) था।
  • इस स्क्रीनिंग मेले में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की।
  • इस मेले को आयोजित करने का उद्देश्य कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक निदान, प्रारंभिक पहचान और प्रबंधन पर जागरूकता उत्पन्न करना था।

संबंधित लिंक
http://www.catchnews.com/india-news/mizoram-hosts-first-edition-of-cancer-screening-mela-109955.html
https://www.nelive.in/mizoram/health/cancer-prevention-cancer-screening-mela-was-organized-mizoram
http://www.ifp.co.in/page/items/48531/cancer-screening-mela