कैंसर के उपचार हेतु भारत-यूनाइटेड किंगडम शोध पहल के तहत समझौता

MoU signed on India-UK Cancer Research Initiative for Affordable Approaches to Cancer.

प्रश्न-हाल ही में भारत-यूके (यूनाइटेड किंगडम) कैंसर शोध पहल हेतु कैंसर रिसर्च यूके और किसके बीच साझेदारी हेतु समझौता-ज्ञापन नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) CSIR
(d) जैव प्रौद्योगिकी विभाग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2018 को भारत-यूके (यूनाइटेड किंगडम) कैंसर शोध पहल हेतु जैव प्रौद्योगिकी विभाग और कैंसर रिसर्च यूके के बीच साझेदारी हेतु समझौता-ज्ञापन नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ।
  • भारत-यूके कैंसर शोध पहल विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और कैंसर रिसर्च, यूके (सीआरयूके) की एक पांच वर्षीय द्विपक्षीय शोध पहल है।
  • यह पहल कैंसर के किफायती उपचार पर ध्यान केंद्रित करेगी।





  • डीबीटी और सीआरयूके में से प्रत्येक इन 5 वर्षों के दौरान 5 मिलियन पाउंड का निवेश करेंगे और अन्य संभावित वित्त पोषण भागीदारों से और निवेश प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।
  • भारत-यूके शोध पहल, शोध की चुनौतियों के एक मूल समूह की पहचान करेगा जो कैंसर के किफायती उपचार, देखभाल और रोकथाम पर आधारित है।
  • इस हेतु भारत और यूके के विशेषज्ञ नैदानिक शोध, जन-सांख्यिकीय शोध, नई प्रौद्योगिकियों और शारीरिक विज्ञान पर विशेष ध्यान देंगे।




  • 14-16 नवंबर, 2018 तक नई दिल्ली में आयोजित शोधार्थी सम्मेलन के दौरान भारत-यूके कैंसर शोध पहल का शुभारंभ किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184755