कैंडिडेट कनेक्ट और शेयर यू वोटेड

Facebook Candidate Connect And Share

प्रश्न-मार्च 2019 में किस सोशल-नेटवर्किंग साइट ने अप्रैल में शुरु होने वाले आम चुनावों के दौरान अपने मंच पर नागरिक जुड़ाव बढ़ाने हेतु दो नए भारत-विशिष्ट उपकरण ‘कैंडिडेट कनेक्ट’ और ‘शेयर यू वोटेड’लांच किया?
(a) गूगल
(b) फेसबुक
(c) ट्विटर
(d) इंस्टाग्राम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2019 को सोशल-नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अप्रैल में शुरु होने वाले आम चुनावों के दौरान अपने मंच पर नागरिक जुड़ाव को बढ़ाने के लिए दो नए भारत-विशिष्ट उपकरण-कैंडिडेट कनेक्ट (candidate conect) और ‘शेयर यू वोटेड’ (share you voted) लांच किया।
  • टूल ‘कैंडिडेट कनेक्ट’ के माध्यम से लोगों को उम्मीदवारों के विषय में अधिक जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।
  • ‘शेयर टू वोटेड’ लोगों को मतदान की जानकारी प्रदान करेगा और उन्हे अपने वोट की घोषणा और जश्न मनाने में समर्थ बनाएगा।
  • कैंडिडेट कनेक्ट के माध्यम से लोग अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों का वीडियो 20 सेकेंड तक देख सकेंगे।
  • दोनों नए उपकरण पूरे भारत में 12 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.news18.com/news/tech/facebook-candidate-connect-and-share-you-voted-tools-to-boost-engagement-ahead-of-lok-sabha-elections-2079125.html
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/election-2019-facebook-rolls-out-candidate-connect-feature/articleshow/68583747.cms