केरल में प्रधानमंत्री द्वारा आध्यात्मिक सर्किट परियोजना का उद्घाटन

Prime Minister to inaugurate the project “Development of Spiritual Circuit

प्रश्न-15 जनवरी, 2019 को भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा निम्न में किस योजना के तहत ‘आध्यात्मिक सर्किट का विकासः श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर अरनमुला-सबरीमाला’ परियोजना का उद्घाटन केरल राज्य में किया गया है?
(a) स्वदेश दर्शन योजना
(b) कायाकल्प योजना
(c) हृदय योजना
(d) धरोहर गोद ले योजना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2019 को भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा केरल राज्य में ‘आध्यात्मिक सर्किट का विकासः श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर अरनमुला-सबरीमाला’ परियोजना का उद्घाटन किया गया।
  • ध्यातव्य है कि इस परियोजना को स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016-17 में मंजूरी प्रदान की गई थी।
  • गौरतलब है कि श्री पद्मनाम स्वामी मंदिर भगवान विष्णु के 108 दिव्य निवास स्थलों में से एक है।
  • इस अवसर पर केरल के राज्यपाल श्री पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री श्री पी. विजयन भी उपस्थित थे।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187492
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1560059
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-offers-prayers-at-sree-padmanabhaswamytemple-inaugurates-swadesh-darshan-scheme/