केप्लर अंतरिक्ष दूरबीन सेवामुक्त

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा केप्लर अंतरिक्ष दूरबीन को सेवामुक्त कर दिया गया। इस दूरबीन का प्रक्षेपण कब किया गया था?
(a) 6 फरवरी, 2009 को
(b) 1 मार्च, 2009 को
(c) 6 मार्च, 2009 को
(d) 6 अप्रैल, 2009 को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2018 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ‘केप्लर अंतरिक्ष दूरबीन’ (Kepler Space Telescope) को सेवामुक्त करने की घोषणा की। नासा ने इस घोषणा के पीछे मुख्य कारण बताया कि केप्लर अंतरिक्ष यान का ईंधन समाप्त हो गया था और वह अपने वैज्ञानिक अभियानों को जारी रखने में सक्षम नहीं था।
  • उल्लेखनीय है कि जीवन के अनुकूल पृथ्वी सदृश ग्रहों की खोज करने के उद्देश्य से नासा द्वारा केप्लर दूरबीन का प्रक्षेपण 6 मार्च, 2009 को किया गया था।
  • अपने लगभग साढ़े नौ वर्षों के मिशन के दौरान केप्लर अंतरिक्ष दूरबीन ने सौरमंडल के बाहर 2600 से अधिक ग्रहों की खोज की।
  • उल्लेखनीय है कि केप्लर अंतरिक्ष दूरबीन का नामकरण जर्मन खगोलशास्त्री जोहानेस केप्लर के नाम पर किया गया था।
  • केप्लर अंतरिक्ष दूरबीन का स्थान लेने के लिए नासा ने टेस (TESS : Transiting Exoplanet Survey Satellite) मिशन का प्रक्षेपण अप्रैल, 2018 में किया है।

लेखक-सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक…
https://www.nasa.gov/press-release/nasa-retires-kepler-space-telescope-passes-planet-hunting-torch
http://time.com/5439845/nasa-kepler-space-telescope-retires/