केंद्र सरकार ने असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन के लिए उच्च स्तरीय समिति अधिसूचित की

प्रश्न-6 जनवरी, 2019 को केंद्र सरकार ने असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन के लिए किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति अधिसूचित की?
(a) सुभाष दास
(b) एम.पी. बेजबरूआ
(c) डॉ. मुकंद राजबंशी
(d) डॉ. नागेन सैकिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2019 को केंद्र सरकार ने असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन के लिए एक उच्च स्तरीय (HLC) अधिसूचित की।
  • इस समिति के अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी एम.पी. बैजबरूआ होंगे।
  • यह समिति निम्नलिखित प्रमुख कार्य करेगी-

(i) समिति असम समझौते के खंड 6 को लागू करने के लिए वर्ष 1985 से अब तक की गई कार्यवाहियों की प्रभावशीलता की जांच करेगी।

(ii) समिति विभिन्न संगठनों, सामाजिक संगठनों, कानूनी और संवैधानिक विशेषज्ञों, कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, संरक्षणवादियों, अर्थशास्त्रियों भाषाविदों और समाजशास्त्रियों के साथ विचार-विमर्श करेगी।

(iii) समिति असमिया लोगों के लिए असम विधानसभा और स्थानीय निकाय में सीटों के आरक्षण के उपयुक्त स्तर का आकलन करेगी।

(iv) समिति असमिया और असम की अन्य स्थानीय भाषाओं की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले उपायों का भी सुझाव देगी।

(vi) समिति असमिया लोगों की सांस्कृतिक, सामाजिक, भाषाई पहचान और विरासत की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए आवश्यक अन्य उपाय सुझा सकती है।

  • समिति अधिसूचना की तिथि से 6 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556324