केंद्र सरकार द्वारा टी-90 युद्धक टैंकों के अधिग्रहण को मंजूरी

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में केंद्र सरकार द्वारा कितने टी-90 (T-90) मुख्य युद्धक टैंकों के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई?
(a) 500
(b) 464
(c) 300
(d) 200
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में केंद्र सरकार द्वारा 464 टी-90 (T-90) मुख्य युद्धक टैंकों के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई।
  • इस परियोजना की लागत 1.93 बिलियन यू.एस. डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है।
  • टी-90 युद्धक टैंक पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर तैनात किए जाएंगे।
  • इस नए टैंक के सेना में शामिल होने से पाकिस्तान के साथ भूमि सीमा के साथ-साथ उत्तर में जम्मू से लेकर गुजरात में पश्चिमी तट तक सेना की फायर-पॉवर भी मजबूत होगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thediplomat.com/2019/04/india-approves-procurement-of-464-t-90ms-main-battle-tanks/