केंद्र सरकार द्वारा ग्रीनपीस इंडिया का एफसीआरए पंजीकरण रद्द

The FCRA registration canceled by the Centre Greenpeace India

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस गैर-सरकारी संगठन का एफसीआरए पंजीकरण रद्द कर दिया गया?
(a) ग्रीनपीस इंडिया
(b) पेटा इंडिया
(c) केयर इंडिया
(d) फोर्ड फाउंडेशन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 03 सितंबर, 2015 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक हलफनामा दायर कर दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया गया कि ‘ग्रीनपीस इंडिया’ का ‘विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम’ (एफसीआरए) पंजीकरण रद्द कर दिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि ग्रीनपीस इंडिया की गतिविधियों से देश के आर्थिक विकास में बाधा उत्पन्न होने के कारण एफसीआरए पंजीकरण रद्द किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि ग्रीनपीस इंडिया का पंजीकरण ‘विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम-2010’ की धारा 13 के तहत रद्द किया गया है।
  • गौरतलब है कि एफसीआरए पंजीकरण रद्द होने से ग्रीनपीस इंडिया विदेशों से धन प्राप्त नहीं कर सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mha1.nic.in/pdfs/Greenpaece%20India%20Society2_040915.PDF
http://www.greenpeace.org/india/en/Press/Greenpeace-statement-in-response-to-the-cancellation-of-its-FCRA-licence/
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-09-04/news/66213410_1_greenpeace-india-fcra-mha
http://indianexpress.com/article/india/india-others/greenpeace-indias-fcra-registration-cancelled-govt/