केंद्र सरकार द्वारा कंपनी कानून समिति गठित

Government constitutes Company Law Committee
प्रश्न-18 सितंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने कंपनी अधिनियम के क्रियान्वयन से संबद्ध विभिन्न प्रावधानों एवं मुद्दों की पड़ताल और सुझाव देने हेतु किसकी अध्यक्षता में कंपनी कानून समिति गठित की?
(a) सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) सचिव, कानून मंत्रालय
(c) सचिव, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय
(d) सचिव, डीपीआईआईटी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 18 सितंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने कंपनी अधिनियम के क्रियान्वयन से संबद्ध विभिन्न प्रावधानों एवं मुद्दों की पड़ताल और सुझाव देने के लिए एक कंपनी कानून समिति गठित की।
  • सचिव, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • यह सीमित कंपनी अधिनियम, 2013 और समिति देयता भागीदारी अधिनियम, 2008 के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न प्रावधान एवं मुद्दों की पड़ताल करेगी और केंद्र सरकार को सुझाव देगी।
  • इसके अलावा, समिति नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLAT: National Company Law Appellate Tribunal) की कार्यप्रणाली में सुधार के उपायों का प्रस्ताव करेगी।
  • समिति का शुरुआती कार्यक्रम इसकी पहली बैठक के बाद से एक वर्ष के लिए होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193278

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1585543