केंद्र द्वारा 6 राज्यों को सूखे के मुद्दे पर सलाह जारी

Centre issues ‘drought advisory’ to southern, western States

प्रश्न-मई, 2019 में केंद्र ने सूखे के मुद्दे पर 6 राज्यों को सलाह जारी की। विकल्प में कौन-सा राज्य इसमें शामिल नहीं है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में केंद्र ने सूखे के मुद्दे पर 6 राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु को सलाह जारी की।
  • केंद्र ने बांधों में जल भंडारण में कमी आने के कारण इन राज्यों को जल का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करने के लिए कहा।
  • सूखे की सलाह राज्यों को तब जारी की जाती है जब जलाशयों जलस्तर विगत 10 वर्षों के प्रदर्शित जल भंडारण के आंकड़ो के औसत से 20 प्रतिशत कम होता है।
  • केंद्रीय जल आयोग देश भर में 91 प्रमुख जलाशयों में उपलब्ध जल भंडारण की निगरानी करता है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/centre-issues-drought-advisory-to-southern-western-states/article27163795.ece
http://www.newsonair.com/News?title=Centre-issues-drought-advisory-to-6-states%2C-asks-them-to-use-water-judiciously&id=363603
http://www.newsonair.com/News?title=Centre-issues-drought-advisory-to-6-states%2C-asks-them-to-use-water-judiciously&id=363603