केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं की संख्या में कटौती

Govt reduces number of centrally sponsored schemes from 66 to 28

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं की संख्या 66 से कम करके कितनी कर दी गई है?
(a) 55
(b) 35
(c) 28
(d) 25
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2017 को योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंदरजीत सिंह ने सदन को सूचित किया है कि सरकार ने केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं की संख्या 66 से कम करके 28 कर दी है।
  • केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के युक्तिकरण पर मुख्यमंत्रियों के उप-समूह की सिफारिश के आधार पर भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के सुव्यवस्थीकरण वित्तीय वर्ष 2016-17 से प्रभावी बनाया है।
  • 6 योजनाओं को कोर ऑफ द कोर, 20 योजनाओं को कोर स्कीमों के रूप में और दो योजनाओं को वैकल्पिक के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-reduces-number-of-centrally-sponsored-schemes-to-28/articleshow/58111323.cms
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/govt-reduces-number-of-centrally-sponsored-schemes-from-66-to-28-117041000658_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/govt-reduces-number-of-centrally-sponsored-schemes-to-28/1/925224.html