महाद्वीपीय वैज्ञानिक ड्रिलिंग कार्यक्रम में भारत की सदस्यता को स्वीकृति

Cabinet approves India’s Membership of the International Continental Scientific Drilling Program

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाद्वीपीय वैज्ञानिक ड्रिलिंग कार्यक्रम (ICDP) संघ में भारत की सदस्यता को स्वीकृति दी, यह स्थित है-
(a) जापान में
(b) जर्मनी में
(c) कनाडा में
(d) कैलिफोर्निया में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हेल्महोल्ज सेंटर पोट्सडेम जीएफजेड जर्मन भू-विज्ञान अनुसंधान केंद्र (Helmholtz Centre Postdam GFZ German Research Centre for Geoscience) के साथ एक समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने के द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय महाद्विपीय वैज्ञानिक ड्रिलिंग कार्यक्रम’ (ICDP) संघ में भारत की सदस्यता को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
  • यह जर्मनी के ब्रांडेन बर्ग राज्य में स्थित सरकार द्वारा वित्तपोषित सार्वजनिक विधि संस्थान है।
  • आईसीडीपी के सदस्य के रूप में भारत के वैज्ञानिकों/अभियंताओं को इसके सभी सह-वित्त पोषित कार्यशालाओं और खुदाई परियोजनाओं में भागीदारी के लिए अपने प्रस्तावों को दाखिल करने का अधिकार है।
  • वे आईसीडीपी परियोजना से मिलने वाले सभी आंकड़ों के परिणामों को प्राप्त कर सकेंगे।
  • इससे भूकंपीय और भूकंप प्रक्रियाओं के लिए उन्नत समझ के स्तर पर कार्य किया जा सकेगा।
  • सदस्यता समझौते के एक अंग के रूप में भारत दो आईसीडीपी पैनलों-कार्यकारी समिति (EC) और असेम्बली ऑफ गर्वनर्स (AOG) में एक सीट हासिल करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52459