केंद्रीय मंत्रिमंडल ने त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे का नाम बदला

प्रश्न-4 जुलाई, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे का नाम बदलकर किया-
(a) दीनदयाल उपाध्याय हवाई अड्डा
(b) महाराजा बीर बिक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी हवाई अड्डा
(d) डॉ.पी.सी. महालनोबिस हवाई अड्डा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जुलाई, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा बीर बिक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा, अगरतला करने की मंजूरी दी।
  • यह निर्णय त्रिपुरा के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग तथा त्रिपुरा सरकार द्वारा महाराजा बीर बिक्रम माणिक्य किशोर को श्रद्धांजलि देने के आलोक में लिया गया।
  • ज्ञातव्य है कि महाराज बीर बिक्रम माणिक्य किशोर वर्ष 1923 में त्रिपुरा के राजा बने थे।
  • वे एक विद्वान और विनम्र शासक थे।
  • उनके द्वारा दान में दिये गए जमीन पर वर्ष 1942 में अगरतला हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था।

संबंधित लिंक…
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1537558