केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 में संशोधन को मंजूरी दी

प्रश्न-6 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम 1951 में संशोधन को मंजूरी दी। जलियांवाला बाग नरसंहार कब घटित हुआ था?
(a) 13 अप्रैल, 1917
(b) 13 अप्रैल, 1919
(c) 13 अप्रैल, 1923
(d) 13 अप्रैल, 1916
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम 1951 में संशोधन को मंजूरी दी।
  • इसका उद्देश्य जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 में समुचित संशोधन करना है, ताकि न्यासियों के रूप में प्रतिनिधित्व हो सके।
  • संशोधन इस प्रकार है ‘लोक सभा में मान्य नेता प्रतिपक्ष या जब नेता प्रतिपक्ष न हो, तब की स्थिति में सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल का नेता’।
  • वर्तमान अधिनियम में सबसे बड़े राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान है।
  • न्यास से दल विशेष के सदस्य को हटाने से न्यास गैर-राजनीतिक हो जाएगा।
  • प्रस्तावित संशोधन के तहत न्यास में विपक्षी दल के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया गया है।
  • प्रस्तावित संशोधन से सरकार को न्यास के कामकाज में हिस्सा लेने या किसी अन्य कारण से न्यासी को हटाने या उसे बदलने का अधिकार प्राप्त हो जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि जलियांवाला बाग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास एक छोटा सा बगीचा है।
  • 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की घटना घटित हुई था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186183
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx