केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय खनिक स्वास्थ्य संस्थान का विलय/एकीकरण, आईसीएमआर-एनआईओएच के साथ करने की मंजूरी

प्रश्न-24 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस मंत्रालय के अंतर्गत स्वशासी संस्थान राष्ट्रीय खनिक स्वास्थ्य संस्थान का विलय/एकीकरण, आईसीएमआर-राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान के साथ करने की मंजूरी दी?
(a) श्रम मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) खान मंत्रालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खनिक स्वास्थ्य संस्थान का विलय/एकीकरण आईसीएमआर-राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान के साथ करने की मंजूरी दी।
  • राष्ट्रीय खनिक स्वास्थ्य संस्थान (NIMH) खान मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वशासी संस्थान है।
  • इसकी स्थापना केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 1990 में की गई थी।
  • इसका पंजीकृत कार्यालय कोलार गोल्ड फील्ड, कर्नाटक और केंद्रीय प्रयोगशाला नागपुर में है।
  • यह संस्थान व्यावसायिक स्वास्थ्य और स्वच्छता में प्रायोगिक अनुसंधान करता है और खनन और खनिज आधारित उद्योग को धातु क्षेत्र के विशेष संदर्भ में सेवाएं देता है।
  • आईसीएमआर-राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान (NIOH) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
  • इसकी स्थापना व्यावसायिक स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (OHRI) के रूप में वर्ष 1966 में हुई थी।
  • OHRI को बाद में वर्ष, 1970 में राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान (NIOH) के रूप में जाना गया।
  • एनआईओएच संस्थान अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192186
https://www.thehindu.com/sci-tech/health/miners-health-body-merged-with-national-institute-of-occupational-health/article28701692.ece
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/govt-approves-merger-of-nimh-with-icmr-nioh/articleshow/70363224.cms
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/merger-of-national-institute-of-miners-health-with-icmrnioh-1564033071-1
http://www.nioh.org/instt/aboutus.html