केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर के विकास को मंजूरी

Cabinet approves development of Kartarpur corridor project

प्रश्न-22 नवंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पंजाब राज्य के किस जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर (पाकिस्तान) तक करतारपुर साहिब कॉरिडोर के विकास को मंजूरी दी?
(a) अमृतसर
(b) लुधियाना
(c) होशियारपुर
(d) गुरदासपुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर तक करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur sahib Corridor) के विकास को मंजूरी दी।
  • उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतापुर में गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के 18 वर्ष बिताए थे।
  • इस कॉरिडोर का विकास सरकार की सहायता से एक संयुक्त विकास परियोजना के रूप में किया जाएगा।





  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पारित कर देश भर में और पूरे विश्व में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती वर्ष 2019 में भव्य तरीके से मनाने को मंजूरी दी।
  • इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने गुरुनानक देव जी के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी को भी ऊर्जा दक्षता सहित स्मार्ट सिटी की तर्ज पर एक धरोहर शहर विकसित किया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=355731
https://www.livemint.com/Politics/NacCaq8Fbmg5b8jw1kvIDL/Cabinet-gives-nod-to-build-corridor-to-Kartarpur-Sahib.html
https://www.hindustantimes.com/india-news/venkaiah-naidu-to-lay-foundation-stone-for-kartarpur-corridor-today/story-cGa0fY5uv5Wm3HUr2pumGN.html
https://www.thequint.com/news/india/kartarpur-corridor-government-fund-project-arun-jaitley