केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए विशेष निदेशक

Appointment of 1984 batch of IPS as SDG level at the Centre

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार (गृह मंत्रालय) द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के ‘विशेष निदेशक’ (Special Director) के रूप में किसके नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) अरविंद्र कुमार
(b) डॉ.ए.पी. माहेश्वरी
(c) दीपक कुमार मिश्रा
(d) राकेश अस्थाना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2017 को केंद्र की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने राकेश अस्थाना को ‘केंद्रीय जांच ब्यूरो’ (CBI) का विशेष निदेशक (Special Directer) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की।
  • राकेश अस्थाना इससे पूर्व ‘केंद्रीय जांच ब्यूरो’ (CBI) के अपर निदेशक (Additional Director) थे।
  • इसके अलावा मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने निम्नलिखित अन्य अधिकारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी प्रदान की-
  • आईबी में अपर निदेशक (Additional Director) गुरबचन सिंह को विशेष निदेशक, आईबी (Special Director of IB) के रूप में नियुक्ति की मंजूरी।
  • सुदीप लखटिया को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अपर महानिदेशक (Additional D.G.) से विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ (Special Director of CRPF) के रूप में नियुक्ति की मंजूरी।
  • एस जावीद अहमद को निदेशक एनआईसीएफएस (Special Director of NICFS) के रूप नियुक्ति की मंजूरी।
  • दीपक कुमार मिश्रा की सीआरपीएफ (CRPF) में अपर महानिदेशक (Additional DG) से विशेष महानिदेशक (Special DG) के रूप में नियुक्ति की मंजूरी।
  • डॉ. ए.पी. माहेश्वरी को बीएसएफ (BSF) में अपर महानिदेशक (Additional DG) से विशेष महानिदेशक (Special DG) के रूप में नियुक्ति की मंजूरी।
  • श्री अरविंद कुमार को अपर निदेशक आईबी (Additional Director, IB) से विशेष निदेशक आईबी (Additional Director, IB) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी।
  • राजेश रंजन को बीएसएफ में अपर निदेशक (Additional DG, BSF) से विशेष महानिदेशक, बीएसएफ (Special DG, BSF) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171855