केंद्रीय गृह मंत्रालय के नए वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार

Former J&K governor advisor K. Vijay Kumar appointed to MHA
प्रश्न-3 दिसंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय गृह मंत्रालय का वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया?
(a) के. विजय कुमार
(b) डी. रामकृष्णन
(c) राजीव सिंह
(d) रजनीकांत मिश्रा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 दिसंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के राज्यपाल के पूर्व सलाहकार के. विजय कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय का वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण की तिथि से 1 वर्ष होगा।
  • वर्ष 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे के. विजय कुमार सीआरपीएफ के महानिदेशक (DG) भी रह चुके हैं।

लेखक-विजय कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/former-jk-governor-advisor-k-vijay-kumar-appointed-to-mha/article30206963.ece

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/k-vijay-kumar-is-senior-security-advisor-in-union-home-ministry/article30207884.ece

http://newsonair.com/News?title=K-Vijay-Kumar-appointed-senior-security-advisor-in-MHA&id=375707