केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय कैरम संघ (AICF) को औपबंधिक मान्यता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने अखिल भारतीय कैरम संघ को औपबंधिक मान्यता प्रदान की है। कैरम खेल को किस श्रेणी में रखा गया है?
(a) विशिष्ट
(b) अन्य
(c) सामान्य
(d) लघु खेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2019 को युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय ने अखिल भारतीय कैरम परिसंघ (AICF) को 31 मार्च, 2019 तक या इस मामले पर दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला आने तक, जो भी पहले हो, के लिए औपबंधिक मान्यता प्रदान की है।
  • मंत्रालय से मान्यता मिलने का अर्थ भारत में कैरम खेल के विकास में AICF को बड़ी भूमिका प्रदान करना है।
  • गौरतलब है कि सरकार के दिशा-निर्देशों में बदलाव के साथ AICF के काम-काज को लेकर विवाद होने की स्थिति में इस मान्यता की सरकार समीक्षा कर सकती है।
  • मंत्रालय ने कैरम खेल को ‘अन्य’ (Others) की श्रेणी में रखा है।
  • वर्तमान में इसके अध्यक्ष राकीबुल हुसैन हैं।
  • इसका मुख्यालय जासोला विहार, नई दिल्ली में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189339
https://www.indiablooms.com/sports-details/SN/9980/ministry-of-youth-affairs-and-sports-recognises-all-india-carrom-federation-as-national-sports-federation.html
https://mib.gov.in/pib/a30e17c6992dab79928c9c6bd165d344
http://www.indiancarrom.co.in/#